[आपका नाम]
मैं रोज़ गुनाह करता हूँ, वो रोज़ बख्श देता है।मैं आदत से मजबूर हूँ, वो रहमत से मशहूर है।
महादेव कहते हैं... ढूंढो तो सुकून खुद में है। दूसरों में तो सिर्फ उलझनें ही मिलेंगी।हर हर महादेव🙏🙏🙏
महादेव कहते हैं... सृष्टि का नियम है, पहले देना पड़ता है, फिर मिलता है। और ये भी नियम है.. जो दोगे उसका सूत समेत वापस मिलेगा। हर हर महादेव🙏🙏🙏🙏🙏
हे मेरे महादेव मन नाजुक है और परिस्तिथियाँ भी हाथ थामे रखना, मुझे सम्भाले रखना, हौसला बनाए रखना, कृपा बनाए रखना !हर हर महादेव
शिव ही सत्य हैं शब्द नहीं... अर्थ नहीं... इस पर कोई तर्क नहीं हर हर महादेव
महादेव कहते हैंसमस्याएँ इतनी ताक़तवर नहीं होती हैं, जितना कि हम इन्हें मान लेते हैं!महादेव सबका कल्याण करें !
स्वयं से उलझना संघर्ष है, दूसरों से उलझना व्यर्थ है..! ॥ हर हर महादेव ॥ ॥ ॐ नमः शिवाय ॥
मेरे महादेव तुम्हें पिता कहूँ, आराध्या कहूँ या गुरु कहूँ।पालने वाले भी तुम, संभालने वाले भी तुम और गुरु बनकर सिखाने वाले भी तुम हो।ॐ नमः शिवाय ॥
परमात्मा दोनों तरह से आज़माता है देकर भी और लेकर भी💐शुभ सोमवार💐
दुनिया में सबसे बड़ी ताकत है आपकी सकारात्मक सोच 💐शुभ सोमवार💐🔱🕉️ॐ नमः शिवाय 🕉️🔱
असफलता एक सीढ़ी हैजो आपको सफलता के शिखर तक ले जाती है 💐शुभ सोमवार💐🔱🕉️ॐ नमः शिवाय 🕉️🔱
यह दिन आपके जीवन को नई ऊँचाइयों तक ले जाए 💐शुभ सोमवार💐🔱🕉️ॐ नमः शिवाय 🕉️🔱